Question On River Of Himachal Pradesh:
There are 5 rivers in Himachal Pradesh mainly – Ravi, Chenab, Beas, Yamuna, Sutlej
Ancient names of these rivers
Satluj: Vedic name – Satudri, Sanskrit Name: Shatadru
Beas: Vedic name -Arjikiya, Sanskrit Name: Vipasa
Ravi: Vedic name – Purushani, Sanskrit Name: Irawati
Chenab: Vedic name – Askini
Yamuna: Vedic name Kalindi
Tributaries / सहायक नदियाँ
Satluj: Baspa, Spiti river
Beas: Banganga, Baner, Uhl, Harla, Sainj, Parvati, Luni
Ravi: Siul, Saal, Bhadal, Tant gari, Chhatrani
Chenab: Chandra, Bhaga River
Yamuna: Giri, Tons, Pabbar, Andhra
Click Here: MCQs Himachal Gk Rivers
Length of rivers in Himachal Pradesh:
Length of Sutlej in Himachal Pradesh: 320 Kms.
Length of Beas in Himachal Pradesh: 256 Kms.
Length of Ravi in Himachal Pradesh: 158 Kms.
Length of Chenab in Himachal Pradesh: 122 Kms.
Length of Yamuna in Himachal Pradesh: 22 Kms.
point of origin / उद्गम स्थल
Chenab, Ravi, and Sutlej originate from Himachal Pradesh.
Yamuna, does not originate from Himachal Pradesh.
The Yamuna has its origin in Yamunotri in Uttarkashi district, Uttarakhand. Its total catchment area in Himachal Pradesh is 2,320 square kilometres (900 sq mi). Its tributaries are the Tons, the Giri and the Bata
SATLUJ:
- Sutlej river originates from Lake Mansarovar (Tibet). / (Satluj नदी Mansarovar झील (जो की तिब्बत में है) से निकलती है)।
- Sutlej शिपकी दर्रे (kinnaur) से हिमाचल प्रदेश में प्रवेश करती है और बिलासपुर जिले के भाखड़ा गाँव से पंजाब में प्रवेश करती है।
- सतलुज की सहायक नदी है Bapsa और Spiti.
- Spiti नदी निकलती है Lahaul Spiti के “कुनजुम” दर्रे से और मिलती है और “खाब” (नामगिया) के पास सतलुज में मिलती है।
- Baspa नदी बस्पा पहाड़ियों से निकलकर करछम (कल्पा) के पास Satluj नदी में मिलती है।
River System Of Himachal Pradesh :
Sutlej river flows through six districts of Himachal Pradesh: Shimla, Kullu, Solan, Mandi, Kinnaur, Bilaspur.
- Which river of Himachal Pradesh divides Himachal Pradesh into two parts? Ans) Satluj
- Which district of Himachal Pradesh has the highest length of Sutlej?Ans) Kinnaur (130 Kilo Meter)
- In Himachal Pradesh, which is the largest Tributary river of Sutlej? / Himachal Pradesh में Satluj की सबसे बड़ी सहायक River कौन सी है? Ans) Spiti (Its length is 112 Kilo Meter)
- In Himachal Pradesh, which is the largest subsidiary river of Sutlej? / Himachal Pradesh में Satluj की सबसे बड़ी “सहायक खड्ड” Koun सी है? ANS) सील खड्ड
ब्यास River:
- Beas नदी District Kullu के Beas Kund से निकलती है और Beas Kund पीरपंजाल पर्वत श्रृंखला में स्थित रोहतांग दर्रे में है।
- ब्यास की सबसे लम्बी सहायक नदी पार्वती नदी है। पार्वती नदी निकलती है मानतलाई झील से और मणिकर्ण के पास से निकलकर शमशी (Kullu) में ब्यास नदी में प्रवेश करती है।
- ब्यास नदी बजोरा (Bajora) से मंडी में प्रवेश करती है और Beas नदी से ही “पंडोह झील बनी है।
- मंडी शहर Beas नदी के किनारे स्थित है। Beas River Mandi से होते हुई जिला हमीरपुर में प्रवेश करती है।
- Nadoun और Sujanpur Tihra इसी नदी के किनारे बसे हुए है।
- फिर ये Sandhole से Kangra जिले में प्रवेश करती है। ये नदी Kangra के Pong Damमें मिल जाती है।
- Kangra City Beas River की सहायक नदी बाणगंगा के किनारे बसा है।
- Beas नदी Kangra से निकलकर पंजाब के “मिरथल” में प्रवेश करती है।
- The largest tributary of Beas is Parvati River, What element is found in it? / Beas की सबसे बड़ी सहायक नदी पार्वती नदी है उसमें कौन सा तत्व पाया jata है? ANS) Uranium
- ब्यास नदी के किनारे बसे हुए शहर: Dehra Gopipur, Pandoh, Nadun, Sujanpur, Kullu, Mandi, Manali
Ravi River In Himachal Pradesh:
-
Ravi River Himachal Pradesh की तीसरी सबसे बड़ी नदी है।
-
Ravi River का उद्गम रोहतांग दर्रे के पास भाडल और तंतगिरी दो Glacier है उनका पानी जब पिघलता है तो ये दोनों एक साथ बड़ा बंगाल (Kangra में है) के पास मिलती है। इन दोनों का संगम ही रावी नदी कहलाता है।
- RAVI River, Chamba के “खेरी” स्थान से होते हुए ये सीधा Jammu-Kashmir में प्रवेश करती है।
- रावी नदी के किनारे बसे शहर: Chamba, Bharmor
Chenab:
- Chenab River जिला Lahaul-Spiti से निकलती है।
- Chenab नदी का उद्गम बारालाचा दर्रे(In Lahaul Valley) से होता है ये दर्रे मंडी और लेह को आपस में जोडती है।
- चन्द्रा और भागा नदियाँ का संगम “टांडी”(Lahaul-Spiti) में होता है मतलब चन्द्रा और भागा नदियाँ आपस में टांडी में मिलेगी और यही से chenab का उद्गम होता है।
- Chenab नदी Lahaul Spiti से निकलकर Chamba के “भुजिंद” में प्रवेश करती है और संसारी नाले से Jammu-kashmir में प्रवेश करती है।
- हिमाचल प्रदेश की ऐसी कौन सी नदी है, जिसमें सोना पाया जाता है? Ans) Chenab
- हिमाचल प्रदेश में chenab नदी के किनारे बसे हुए शहर: टांडी
Yamuna:
-
Yamuna River is the smallest river in Himachal Pradesh.
- यह नदी कालिंद पर्वत (यमुनोत्री के पास) से निकलती है जो की उतराखंड में स्थित है।
- Yamuna नदी के आस पास रहने वाली जातियों को कुलिंद कहा जाता है।
- हिमाचल प्रदेश में sirmour और Shimla के लोगो को “कुलिंद” जाति से जाना जाता है
- Yamuna River “खोदरी माजरी” से हिमाचल प्रदेश में प्रवेश करती है और ताजेवाला से Himachal Pradesh से निकलकर Haryana में प्रवेश करती है।
- यमुना की सबसे बड़ी सहायक नदी है टोंस और ये उत्तराखंड से ही निकलती है।
- टोंस नदी रुपिन और सुपिन नदियों के संगम से टोंस बनती है।
- रुपिन और सुपिन नदियाँ “नेतवार” से निकलती है।
- गिरी नदी भी यमुना की सहायक नदी है और ये कुपर चोटी जुब्बाल से निकलती है।
- गिरी नदी पोंटा के मोकामपुर के पास यमुना नदी में मिलती है।·
Beautiful efforts.
Sir, very helpful.
again Thankyou