16) भीम के पुत्र "घटोत्कच" का जन्म किस जिले में हुआ था ?
भीम के पुत्र "घटोत्कच" का जन्म (कुल्लू) Kullu जिले में हुआ था।"घटोत्कच" भीम और हडिम्बा का पुत्र था जिसने महाभारत युद्ध में भाग लिया था ।
17) राजा संसारचंद का समकालीन कुल्लू का राजा कौन था ?
प्रीतम सिंह संसारचंद द्वितीय का समकालीन राजा था। उनके समय कुल्लू का बजीर भागचंद थे।
18) मनाली से कौन सा राष्ट्रीय राज्यमार्ग(National highway) गुजरता है ?
NH-21,ये राष्ट्रीय राज्यमार्ग मनाली से चंडीगढ़ तक जाता है।
19) भुंतर हवाई अड्डा किस जिले में स्थित है ?
भुंतर हवाई अड्डा कुल्लू जिले (Kullu District) में स्थित है । इसको Kullu-Manali Airport के नाम से भी जाना जाता है।ये Airport Kullu से 11km दूर है और मनाली से 52km दूर है। ये हवाई अड्डा ब्यास नदी के तट पर स्थित है।भुंतर हवाई अड्डा का runway 1995 में बना था , पर बाढ़ के कारण इसका runway सारा खराब हो गया था। फिर भुंतर में नए हवाई अड्डे का उद्घाटन 2008 में किया गया था।
20) कुल्लू घाटी में ब्रिटिश किस्म के सेब के बगीचे किसने लगाये थे ?
कुल्लू(kullu)घाटी में ब्रिटिश किस्म के सेब के बगीचे "कैप्टन आर.सी.ली ले लगवाए थे ।ये ब्रिटिश किस्म के सेब के बगीचे उन्होंने 1870 ई. में कुल्लू के "बन्दरोल" नामक जगह पर लगवाए थे और मनाली में ए.टी बेनन ने 1884 ई. में ब्रिटिश किस्म के सेब लगवाए थे।
21) कुल्लू जिले की जनसंख्या 2011 में कितनी थी ?
कुल्लू जिला area wise हिमचल प्रदेश में पांचवे स्थान पर है। कुल्लू जिला(Kullu district) जनसंख्या(population) में हिमाचल प्रदेश में नोवें स्थान पर है।कुल्लू जिला हिमाचल प्रदेश में एक ऐसा जिला है जहाँ पर गाँव में लोगो की जनसंख्या हिमाचल प्रदेश में सबसे कम है।
22) कुल्लू जिले में "मलाना" गाँव है किस लिए जाना जाता है ?
23) (kullu) को किस राजा ने 780-800 ई. के बीच कुल्लू को चम्बा के नियंत्रण से मुक्त करवाया था ?
जारेश्वर पाल ने बुशहर रियासत के राजा की सहायता से कुल्लू को चम्बा से मुक्त करवाया था।