HP Revenue Department 2020
HP Revenue Department Recruitment for the post of Class-4 हिमाचल प्रदेश राजस्व विभाग में चतुर्थ श्रेणी के पदों पर भर्ती बल्ह उपमंडल के तहत 2 पटवार वृत्तों में अंशकालीन श्रमिकों (Part time workers) के पद भरे जाने हैं। एसडीएम बल्ह डॉ. आशीष शर्मा ने बताया कि इच्छुक व पात्र उम्मीदवार आवेदन सादे कागज पर सम्बन्धित दस्तावेजों/प्रमाण पत्रों की स्वयं सत्यापित छायाप्रतियों सहित 20 मार्च, 2020 शाम 5 बजे से पहले उपमण्डलाधिकारी बल्ह के कार्यालय में जमा करवा सकते हैं।
READ MORE:
Himachal Pradesh Yoga Guide Bharti
Total Vacancies : 02 Posts
Qualification : 10th
Salary : Rs.3500/-
Important Date
Last date : 20-03-2020
20 मार्च, 2020 शाम 5 बजे के बाद कोई आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। आवेदक सम्बन्धित पटवार वृत्त के तहत मुहाल/ग्राम मुहाल/ग्राम पंचायत/नगर पंचायत का स्थाई निवासी होना चाहिए।
पटवार वृत भंगरोटू के लिए किए गए आवेदनों व दस्तावेजों की जांच 24 मार्च जबकि पटवार वृत डडोह के लिए 25 मार्च को प्रातः 11 बजे एसडीएम कार्यालय बल्ह में होगी। आवेदक को अपने दस्तावेजों सहित सत्यापन व जांच के लिए एसडीएम कार्यालय बल्ह में उक्त तिथि पर उपस्थित होना होगा इसके लिए अलग से सूचना नहीं दी जाएगी। जो आवेदक उक्त तिथियों को उपस्थित नहीं होंगे उनके आवेदन पत्र रदद कर दिए जाएंगे।