HP PATWARI EXAM IMPORTANT UPDATE
- पटवारी चयन के लिए (Written Exam सुबह 11 बजे से 12.30 बजे तक होगी, लेकिन परीक्षा शुरू होने से पहले सभी अभ्यार्थियों की verification की जाएगी। इसलिए सभी उम्मीदवार सुबह 10 बजे तक अपने-अपने परीक्षा केंद्र पर पहुंचना सुनिश्चित करें।
- Verification के लिए अभ्यार्थियों को Government ID, (आधार कार्ड/ वोटर कार्ड/लाइसेंस) ले कर आना होगा।
- आपने जो पटवारी का फॉर्म भरते समय जो एडमिट कार्ड में फोटो लगाई थी, वही same फोटो आपको परीक्षा में ले कर जाना होगा।
HP PATWARI Information
कौन-कौन से district में होगी परीक्षा ?
- 11 district में इस परीक्षा का चयन होगा, उनके नाम है:
- Bilaspur
- Chamba
- Hamirpur
- Kangra
- Kinnaur
- Kullu
- Mandi
- Shimla
- Sirmour
- Solan
- Una
- जिस तहसील से आपने फॉर्म भरा है उसी तहसील में आने वाले स्कूल/कॉलेज में आपका exam होगा, बेशक आपने किसी और district में अप्लाई किया हो।
Read More:
एडमिट कार्ड के साथ फोटो पहचान पत्र लाना आवश्यक:
अभ्यार्थियों को परीक्षा में बैठने के लिए Admit card के साथ-साथ एक पहचान पत्र भी अनिवार्य रूप से लाना होगा। उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्र में किसी तरह का मोबाइल फोन या कोई दूसरा इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लाना पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा। किसी भी गड़बड़ को रोकने के लिए Flying squad भी तैनात किए जाएंगे, जो परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण करेंगे और साथ साथ CCTV कैमरा भी हर एग्जाम हॉल में लगाये जायेंगे।
जैसे आपको एडमिट कार्ड न मिले फिर क्या करे?
- जैसे आपको अपना एडमिट कार्ड नहीं मिल पाता है तो Sub Divisional Officer Office, में जा कर 15 और 16 नवम्बर को एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हो।
- इस बार सरकार ने ये फैसला लिया है की एग्जाम सही तरीके से हो और जिसके लिए उन्होंने एक टीम भी तैयार की है।