BUDGET 2020
HP BUDGET 2020
बेरोजगार युवाओ के लिए घोषणा
2020-21 में प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों में कुल 20 हजार पदों पर भर्ती की जाएगी।
हिमाचल पथ परिवहन निगम में विभिन्न श्रेणियो के 1327 पदों पर भर्ती
युवाओं को रोजगार देने के लिए 2020-21 में नौ राजेगार मेले लगाए जाएंगे और 120 कैंपस साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा।
राज्य में पशु चिकित्सा सहायकों के 120 पद भरे जाएंगे।
पुलिस कांस्टेबल के पद 1023 पद जल्द भरे जायेंगे
हिमाचल प्रदेश JOA की VACANCY पर भी होगी चर्चा
फारेस्ट गार्ड के जल्द पद भरे जायेंगे
READ MORE:
Himachal Pradesh Yoga Guide Bharti
सरकारी कर्मचारियों के लिए घोषणा
आशा वर्करों का मानदेय 500 रुपये बढ़ाने की घोषणा की गई है।
राजस्व विभाग के अंशकालिक कर्मचारियों का मानदेय 300 रुपये मासिक रुपये बढ़ाने की घोषणा।
राजस्व विभाग के नंबरदारों का मासिक मानदेय 500 रुपये बढ़ाने की घोषणा।
500 रुपये चौकीदारों का मानदेय बढ़ाने की घोषणा।
अनुबंध कर्मचारियों को अब तक मूल वेतन प्लस ग्रेड पे प्लस ग्रेड पे का 125 फीसदी दिया जा रहा है। इसे 125 फीसदी से बढ़ाकर 150 फीसदी करने के घोषणा।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय 500 रुपये और आंगनबाड़ी सहायिकाओं का मानदेय 300 रुपये बढ़ाने की घोषणा।
जल कैरियर के वेतन में 300 रूपये बढ़ाने की घोषणा
मिड-डे मील वर्करों का मानदेय 300 रुपए बढ़ाने की घोषणा।
आईटी शिक्षकों के मानदेय में 10 फीसदी बढ़ोतरी की घोषणा।
न्यू पेंशन स्कीम के वे कर्मचारी जो 22-09-2017 से पूर्व सेवानिवृत हुए हैं के लिए ग्रेच्युटी देने की घोषणा। इससे 5500 से अधिक कर्मचारी को लाभ मिलेगा। इसके लिए 110 करोड़ खर्च किए जाएंगे।
250 रुपये न्यूनतम दिहाड़ी को बढ़कार 275 रुपये प्रतिदिन करने की घोषणा।
सिलाई अध्यापिकाओ के वेतन में भी 500 रूपये की घोषणा
HP BUDGET 2020
किसानो के लिए घोषणा
2020-21 में एक लाख किसानों को प्राकृतिक खेती के लिए प्रेरित किया जाएगा। 20 हेक्टेयर क्षेत्र पर प्राकृतिक खेती करने का लक्ष्य। इसके लिए 25 करोड़ का प्रावधान प्रस्तावित।
दो रुपये दुग्ध मूल्य बढ़ाने की घोषणा।
100 नई ट्राउट इकाइयों का निर्माण किया जाएगा।
पर्वत धारा योजना की घोषणा। इससे भू-जल स्त्रातों का संरक्षण होगा।
ऐसी पंचायत जो तंबाकू सेवन मुक्त हो जाएगी, उसे पांच लाख अनुदान दिया जाएगा।
20 करोड़ रुपये का कृषि कोष बनाने का प्रस्ताव।
IHBT ने हींग की नई प्रजाति की पहचान की है। इसकी खेती को बढ़ावा दिया जाएगा। केसर उत्पादन पर भी फोकस किया जाएगा।
कृषि संपन्नता योजना की घोषणा।
सिंचाई योजनाओं के लिए 1024 करोड़ का प्रावधान, एन्टी हेलगन के लिए 50 फ़ीसदी मिलेगी सब्सिडी, बजट में 50 करोड़ का प्रावधान.
विद्यार्थियों के लिए घोषणा
नौ महाविद्यालयों को उत्कृष्ट महाविद्यालय बनाने की घोषणा। नौ करोड़ रुपये का प्रावधान।
गणित के लिए 50 स्कूलों में प्रयोगशालाएं बनाने का लक्ष्य।
दसवीं के 100 टॉपर्स को आगे की पढ़ाई के लिए एक एक लाख रुपये देने की घोषणा।
क्लस्टर विवि मंडी में आसपास के कॉलेजों को शामिल किया जाएगा।
शिक्षा विभाग में आउटसोर्स आईटी शिक्षकों के मानदेय में 10 प्रतिशत की बढ़ौतरी, प्राइमरी स्कूलों में पार्ट टाइम मल्टी टास्किंग वर्कर की नियुक्ति का ऐलान.
प्रारंभिक स्कूलों के लिए श्रेष्ठ स्कूल ज्ञानोदय की घोषणा, 100 कलस्टर स्कूल होंगे स्थापित, 15 करोड़ रुपये का प्रावधान, आधुनिक सुविधाओं से लैस होंगे स्कूल
हिमाचल प्रदेश बजट 2020
अन्य घोषणायें
60 से अधिक आयु वाले वरिष्ठ नागरिकों को मुफ्त आयुर्वेदिक दवाइयां दी जाएंगी।
शिमला में गंज बाजार अनाज मंडी को टूटीकंडी में स्थापित किया जाएगा।
भूमिहीन और आवास रहित परिवारों की आय सीमा को 50 हजार से बढ़ाकर एक लाख रुपये किए जाने की घोषणा।
प्रदेश में 2020-21 के लिए सड़क निर्माण और रखरखाव के लिए 3986 करोड़ रुपये का प्रस्ताव।
उपमंडल स्तर के मान्यता प्राप्त पत्रकारों के लिए एक-एक लैपटॉप देने की घोषणा।
आशा वर्कर, मिडडे मील वर्कर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और आंगनबाड़ी सहायिकाओं को बीमा योजना में लाया जाएगा।
पुलिस- अग्निशमन विभाग के लिए वर्ष 2020-21 में 1729 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान।
प्रदेश में उन परिवारों, बच्चों और माताओं के लिए अतिरिक्त पोषण खुराक देने के लिए कदम उठाए जाएंगे जो अभी कुपोशण के शिकार हैं। वित्तीय वर्ष 2020-21 में इस क्षेत्र पर दिए जा रहे उपदान पर 230 करोड़ रुपये खर्च किए जाने का प्रस्ताव है।
1 हजार 13 करोड़ रुपये का बजट केवल पर्यटन को देखते हुए कनेक्टिविटी का प्रावधान, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 20 हजार अतिरिक्त मदद देगी सरकार. 10 हजार और लोग किये जायेंगे लाभान्वित
टीबी रोग निवारण योजना के तहत मरीजों को 1500 मासिक वितीय मदद की घोषणा, 10 मोबाइल हेल्थ सर्विस, हिमाचल में 100 पुरानी 108 एम्बुलेंस को बदला जाएगा. गरीबों के लिए निशुल्क दवाइयों के 100 करोड़ का प्रावधान,
तम्बाकू सेवन मुक्त पंचायत को 5 लाख पुरस्कार का ऐलान
विधायक निधि को 1 करोड़ 50 लाख से बढ़ाकर 1 करोड़ 75 लाख किया.
बजट पेश करने से एक दिन पहले विधानसभा (Assembly) में आर्थिक सर्वेक्षण की रिपोर्ट रखी गई, जिसमें प्रदेश की विकास दर (Growth Rate) चिंताजनक तरीके से गिरी है. बीते साल 7.1 प्रतिशत विकास दर थी, लेकिन 2019-20 में विकास दर 5.6 प्रतिशत रहने का अनुमान है, जो पिछले साल की तुलना में कम है. हालांकि प्रदेश की विकास दर राष्ट्रीय औसत से ज्यादा है.
प्रति व्यक्ति आय बीते साल के मुकाबले कम
इस बीच सूबे की प्रति व्यक्ति में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. हालांकि, प्रति व्यक्ति आय में बढ़ोतरी बीते साल हुई बढ़ोतरी से कम है. वर्ष 2019-20 के लिए वास्तविक रूप से प्रति व्यक्ति आय 1 लाख 46 हजार 268 रुपये का स्तर प्राप्त करने की संभावना है, जबकि वर्ष 2018-19 में यह 1 लाख 39 हजार 469 थी, जो 4.9 प्रतिशत की वृद्धि थी. वर्तमान कीमतों पर प्रति व्यक्ति आय 2018-19 में संशोधित अनुमानों के अनुसार, 1 लाख 83 हजार 108 रुपये थी, जो वर्ष 2019-20 के तहत 1 लाख 95 हजार 255 रुपये तक बढ़ने की संभावना है. इसमें लगभग 6.6 प्रतिशत की वृद्धि हुई.