हिमाचल प्रदेश आयुर्वेद विभाग में भरे जाएंगे 200 पद
(Himachal Pradesh Ayurveda Department)
- आयुर्वेद विभाग विभाग में कुल 322 पद खाली है इसलिए आयुर्वेद विभाग ने राज्य सरकार से पद भरने को मंजूरी मांगी है
- निदेशक आयुर्वेदिक डॉ. दिवेंद्र कुमार रत्न ने बताया कि आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट के 200 पदों को भरने के लिए राज्य सरकार के अतिरिक्त मुख्य सचिव को मंजूरी के लिए प्रस्ताव भेजा गया है।
- विभाग द्वारा मुख्य सचिव को भेजे गये प्रस्ताव में साफ़ लिखा है की 5O% पदों पर सीधी और नियमित भरती होगी
- जबकि 47% पदों को रेगुलत और बैच वाइज और 3% पदों को पदोन्नति आधार पर भरे जायेंगे.
- आयुर्वेदिक विभाग के निर्देशक ने कहा की आयुर्वदिक विभाग के डॉक्टरों के 280 पद और फार्मनिस्ट के 322 पद रिक्त पड़े है.
- पहले आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट की बैचवाइज नियुक्ति नहीं की जाती थी। अब बैचवाइज नियुक्ति का प्रावधान कर दिया है। विभाग में अब कमीशन और बैचवाइज नियुक्तियां की जाएंगी।
Click Here:
Read More:
((Himachal Pradesh Ayurveda Department))